IND vs NZ 2nd T20: Virat Kohli may get surprise from Anushka Sharma on Birthday | वनइंडिया हिंदी

2017-11-04 12

Skipper Virat Kohli is all set to beat New Zealand's team in the second match of T20 series in Rajkot. Today is a special day for Virat Kohli and his team because just after few hours of match Virat Kohli will turn 29. Yes its Virat Kohli's birthday on 5th of November. Last year also Virat was in Rajkot to play test against England. The greatest surprise Virat got last year was presence of Anushka Sharma with him on his birthday. Now the question arises, will Anuska be with him on his birthday?

आज टी20 सीरीज़ का दूसरा मुकाबला आज राजकोट में होने जा रहा है. यह मुकाबला दिलचस्प होने साथ - साथ काफी अहम होगा. इस मैच में जीत के साथ टीम इंडिया इस सीरीज पर अपना कब्ज़ा जमाने में कामयाब होगी. इसके अलावा टीम के कप्तान विराट कोहली को सीरीज़ में जीत का बर्थडे गिफ्ट भी मिल सकेगा.जी हाँ कल कप्तान विराट कोहली का जन्मदिन है और उनका जन्मदिन काफी ख़ास हो सकता है अगर इस मौके पर उनकी लेडी लव अनुष्का शर्मा उनके साथ हो. ख़ास बात यह है कि पिछले साल विराट को अनुष्का का साथ मिला था, तो क्या इस साल भी विराट और अनुष्का साथ होंगे?